सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: मायावती ने भी CBI जांच की मांग की

Last Updated 30 Jul 2020 01:38:32 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है।


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि सुशांत के पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से मामला लगातार गहराता जा रहा है, अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस के करने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।”

उन्होंने कहा, “साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।”

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment