त्योहारों के मौसम में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें: योगी

Last Updated 30 Jul 2020 09:53:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भूमि पूजन के अलावा बकरीद और रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर जिलों के अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

योगी ने बुधवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ईद-उल-अज़हा (बकरीद), रक्षाबन्धन, अयोध्या कार्यक्रम, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पर्वों और त्योहारों सहित अयोध्या व स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जाए।

उन्होंने शरारती और असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए।
 

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment