त्योहारों के मौसम में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें: योगी
Last Updated 30 Jul 2020 09:53:34 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भूमि पूजन के अलावा बकरीद और रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर जिलों के अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) |
योगी ने बुधवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ईद-उल-अज़हा (बकरीद), रक्षाबन्धन, अयोध्या कार्यक्रम, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पर्वों और त्योहारों सहित अयोध्या व स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जाए।
उन्होंने शरारती और असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए।
| Tweet![]() |