ग्रेटर नोएडा : दोस्तों ने मिलकर व्यापारी की हत्या की, गिरफ्तार
Last Updated 14 Jul 2020 02:39:18 PM IST
कारोबारी आदित्य सोनी के दो दोस्तों को उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनी पांच जुलाई से लापता था। पुलिस ने मंगलार को यह जानकारी दी। 22 वर्षीय पीड़ित ग्रेटर नोएडा स्थित गौर अतुल्यम सोसाइटी का निवासी था।
![]() |
दोनों आरोपी भी इसी सोसायटी में रहते थे।
पुलिस के अनुसार, आदित्य और उसके दोस्तों के बीच, आदित्य द्वारा मजाक करने के बाद हाथापाई हो गई थी। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे लाठी से पीटा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
शव को श्याम नगर के पास जमालपुर में एक नहर के पास फेंक दिया गया। शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयोग में लाई गई कार को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने व्यापारी की कार और उसके सामानों को भी दोनों आरापियों से बरामद कर लिया और गोताखोरों की मदद से शव भी बरामद कर लिया गया है।
| Tweet![]() |