मुख्तार अंसारी के करीबियों का अवैध निर्माण ध्वस्त
Last Updated 06 Jul 2020 02:28:58 AM IST
गाजीपुर जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं एक अन्य रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से बनवाए और खाद्य निगम को किराए पर दिए गए भवन को गिरा दिया है।
![]() उत्तर प्रदेश के विधायक मुख्तार अंसारी (file photo) |
खाली हुई जमीन को फिर से ग्राम प्रबंध समिति के कब्जे में दर्ज करा दिया है।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने रविवार को बताया कि मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां बेगम, उनका साला आतिफ रजा, जाकिर हुसैन, रविंद्र नारायण सिंह तथा अनवर शहजादा साझीदार हैं।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने अभिलेखों में कथित रूप से हेराफेरी की और फतेहउल्लापुर गांव में स्थित करीब पांच बीघा जमीन के मालिक के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया था।
इस जमीन पर उन्होंने एक भवन का निर्माण कराकर उसे गोदाम के तौर पर खाद्य निगम को किराये पर दे दिया था।
| Tweet![]() |