यूपी STF ने चीनी एप हटाने का चलाया अभियान, 52 एप्स हटाने के निर्देश

Last Updated 19 Jun 2020 03:12:27 PM IST

भारत की सीमा पर चीन की नापाक हरकत का जवाब देने के क्रम में देश में चीनी उत्पादों का विरोध शुरू हो गया है। यूपी पुलिस ने इसके खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है।


एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने विभाग के सभी कर्मियों से अपने मोबाइल से चीन के ऐप्स हटाने का निर्देश दिया है। अमिताभ यश ने विभाग के सभी कर्मियों को चीन के 52 ऐप्स हटाने के निर्देश देने के साथ सूची भी जारी की है। उनका मानना है कि इन ऐप्स के प्रयोग से डेटा चोरी हो सकता है।

इससे पहले देश के गृह मंत्रालय इन 52 ऐप्स को इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी। केंद्र सरकार की सलाह के क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यह निर्देश दिया है।

इस आदेश में कहा गया है कि सभी अपने और परिवारजनों के मोबाइल से एंड्राइड चाइनीज ऐप्स तत्काल हटा दें।

अधिकारियों का कहना है कि चाइनीज डेवलपर्स की ओर से तैयार या चाइनीज लिंक्स वाले ऐप का इस्तेमाल स्पाइवेयर या अन्य नुकसान पहुंचाने वाले वेयर के रूप में हो सकता है।

सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है उसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल हैं। इस निर्देश के बाद अब मोबाइल में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे कथित चीनी ऐप को डिलीट किया जाएगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment