उप्र में कोरोना के 433 मरीज बढ़े, कुल संख्या 10536, अब तक 275 मौतें

Last Updated 07 Jun 2020 09:44:24 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 433 नए मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे कुल संख्या बढ़कर 10,536 तक जा पहुंची।


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

संक्रमण से अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात यह 6,185 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 956, मेरठ में 520, गौतमबुद्धनगर में 640, लखनऊ में 452, कानपुर शहर में 516, कानपुर देहात में 31,

गजियाबाद में 449, सहारनपुर में 268, फिरोजाबाद में 316, मुरादाबाद में 265, वाराणसी में 242, रामपुर में 202, जौनपुर में 285, बस्ती में 234, बाराबंकी में 179, अलीगढ़ मं 200, हापुड़ में 172, बुलंदशहर में 207, सिद्धार्थनगर में 145, अयोध्या में 138, गाजीपुर में 162, अमेठी में 200, आजमगढ़ में 154, बिजनौर में 156, प्रयागराज में 127, संभल में 143, बहराइच में 100, संत कबीर नगर में 140, प्रतापगढ़ में 89, मथुरा में 99, सुल्तानपुर में 100 और गोरखपुर में 130 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

इसी तरह मुजफ्फरनगर में 125, देवरिया में 133, रायबरेली में 78, लखीमपुर खीरी में 76, गोंडा में 86, अमरोहा में 68, अंबेडकर नगर में 85, बरेली में 68, इटावा में 82, हरदोई में 108, महराजगंज में 84, फतेहपुर में 69, कौशांबी में 50, कन्नौज में 96, पीलीभीत में 52, शामली में 51, बलिया में 58, जालौन में 49, सीतापुर में 44, बदायूं में 45, बलरामपुर में 47, भदोही में 74, झांसी में 51, चित्रकूट में 64, मैनपुरी में 78, मिर्जापुर में 38, फरु खाबाद में 54, उन्नाव में 54, बागपत में 92, औरैया में 45, श्रावस्ती में 44, एटा में 51, बांदा में 27, हाथरस में 36, मऊ में 62, चंदौली में 30, शाहजहांपुर में 45, कासगंज में 24, कुशीनगर में 54, महोबा में 15, सोनभद्र में 14, हमीरपुर में 9 और ललितपुर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज बन चुके हैं।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 11308 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 4175, जबकि क्वारंटीन वार्ड में 7763 लोग हैं। प्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना के 4076 मामले सक्रिय हैं। अब तक 6185 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 1211 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 1084 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 127 पूल 10-10 सैम्पल के थे।

उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 1360119 कामगारों-श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया गया, जिनमें से 1199 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं।

अमित मोहन ने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 9 हजार 124 सर्विलांस टीम द्वारा 84 लाख 4 हजार 269 घरों के 4़27 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। आरोग्य सेतु एप से अलर्ट जनरेट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। अब तक 64746 लोगों से संपर्क किया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment