नोएडा में कोविड-19 के 9 और मामले, 5 का संबंध एक ही कंपनी से

Last Updated 31 May 2020 07:13:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का प्रकोप बना हुआ है। जिले में जैसे जैसे निजी इकाइयों को राहत दी गई, वैसे ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। ये सिलसिला अभी थमा नहीं है। शनिवार को नौ नए मामले सामने आए हैं।


नोएडा में कोविड-19

इसमें से पांच मरीज सेक्टर 16 स्थित एक निजी कंपनी से सम्बंध रखते हैं। डिस्ट्रिक्ट सर्विलान्स ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया, "सेक्टर 16 सिथत एक निजी कंपनी में संक्रमित मरीज सामने आए थे जिसके बाद उनके परिवार और उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया था। ये जो पांच नए मामले सामने आए हैं, ये उनके परिचित हैं जो कि उनके संपर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए हैं।"

उन्होंने कहा कि चार और नए मामले जिले के अलग अलग हिस्से में पाए गए हैं।

ये पहली बार नहीं है कि जब सेक्टर 16 स्थित कंपनी से नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी संक्रमित के संपर्क में आने के बाद उनके परिजन संक्रमित पाए जा चुके हैं।

गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना के कुल 414 संक्रमित मामले सामने आए हैं। 294 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। सात मरीजों की मृत्यु हो गई। 113 मरीजों का इलाज जिले के 4 अस्पतालों में चल रहा है।

आईएएनएस
गौतमबुद्धनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment