कोरोना पीड़ित डॉक्टर की मेरठ में मौत
कोरोना पीड़ित नगर के चिकित्सक की सोमवार शाम को मेरठ में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
![]() कोरोना पीड़ित डॉक्टर की मेरठ में मौत |
परिवार की ओर से मेरठ में ही डाक्टर के शव का अंतिम संस्कार करना चहाते थे, लेकिन व्यवस्था न होने के कारण मंगलवार को शव घर पहुंचा जहां दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना से जिले में यह पहली मौत है।
नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी डॉ. अभय कुमार अग्रवाल का नगर के ही मोहल्ला शाहचन्दन में वैभव नाम से क्लीनिक है। 25 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद भी डॉ. अभय कुमार लोगों का उपचार कर रहे थे। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चिकित्सक को सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए मेरठ रेफर दिया। जहां चिकित्सक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
स्थानीय प्रशासन ने परिजनों समेत चिकित्सक के सम्पर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर जांच कराई तो उसमें चिकित्सक की पत्नी, पुत्र व एक अन्य कोरोना पॉजिटिव निकलने पर स्थानीय प्रशासन ने नगर को क्लस्टर जोन घोषित कर नगर की सभी सीमाएं सील कर दी है। सोमवार की देर शाम मेरठ मे उपचार करा रहे चिकित्सक की मौत हो गई। जिले में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद स्थानीय प्रशासन अधिक सख्त हो गया है।
| Tweet![]() |