आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण से प्रशासन चिंतित

Last Updated 06 May 2020 12:27:52 AM IST

सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक कोरोना संक्रमित के 18 नए मामले सामने आने से आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 630 पहुंच गई है जिससे प्रशासनिक अधिकारियों को भी चिंता होने लगी है।


आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण से प्रशासन चिंतित

वहीं अग्रवन वाटर वर्क्‍स में क्वारंटाइन किए गए एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मोतीकुंज, लोहामंडी निवासी दो व्यापारी भाइयों के परिवार को अग्रवन वाटर वर्क्‍स में क्वारंटाइन किया गया था। 28 अप्रैल को सभी के सैम्पल लेने के बाद घर भेज दिया था। इसमें से 45 वर्षीय व्यापारी, उनकी पत्नी, उनके 40 वर्षीय भाई और भाई की पत्नी के साथ परिवार के ही चार बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं हेल्थ कार्यालय में कार्यरत सकिंदरा निवासी संविदा कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। ईदगाह निवासी 45 वर्षीय गुर्दा रोगी और चित्रा टाकीज निवासी महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी डायलिसिस कराने से पहले जांच की गई थी। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि कोरोना का आंकड़ा 630 हो गया है जिसमें से 208 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है।
फिरोजाबाद में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले
फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को भी जनपद में 10 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जनपद में अब संक्रमित रोगियों की संख्या 167 हो गई है। उधर मंडलायुक्त व आईजी ने बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने मशरूरगंज के एक युवक की मौत की भी पुष्टि की है। इस प्रकार जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 167 हो गई है। इनमें तीन की मौत हुई है, जबकि 41 लोग ठीक हो गए हैं। जिले में एक्टिव मरीज 119 हैं।

मथुरा में एक और कोरोना संक्रमित मिला
मथुरा। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब मुनियारा गांव में एक और पॉजिटिव युवक मिला है। हालांकि यह क्षेत्र पूर्व में ही सील किया जा चुका है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है। अब तक कोरोना से यहां तीन मौत भी हो चुकी है। सीएमओ शेर सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुनियारा निवासी एक 18 वर्ष का युवक कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले युवक के घर किराए पर रह रहे एक परिवार की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसे एल वन सीएचसी वृंदावन में भर्ती किया जा चुका है। उसके बाद ही युवक के परिवार के सभी आठ सदस्यों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। 
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित महिला मिली, एक की मौत
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना संक्रमित उस्मान पाड़ा की 45 वर्षीय महिला की मृत्यु हो जाने पर अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं रसलगंज की एक 50 वर्षीय महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। इसको एल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने दी। उस्मान पाड़ा की मृत महिला को दो मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जान पर मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसको सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इस तरह जनपद में अब तक 44 कोरोना संक्रमित मरीजों में दो की मौत हो चुकी है और ग्यारह स्वास्थ्य हो गए हैं जिन्हें क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर घर भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इस तरह अब जनपद में 31 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है।
संक्रमित  के संपर्क में आया युवक निकला पॉजिटिव
बुलंदशहर। शिकारपुर क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज के बाल काटने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि सैफई लैब से आई 136 रिपोर्ट में से पांच रिपीट सैम्पल के लिए कहा गया तथा शिकारपुर क्षेत्र के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 130 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक पूर्व से क्वारंटाइन है जिसे जेपी अस्पताल चिट्टा के एल 1 में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेपी अस्पताल चिटटा एल 1 में भर्ती16 मरीजों की रिपोर्ट मेरठ लैब से आयी जिसमें मोहल्ला साठा, शिकारपुर एवं बुगरासी से ताल्लुक रखने वाले तीन लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अब तक 23 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
बागपत में एक और मिला कोरोना संक्रमित
बागपत। एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस संदिग्धों के 66 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 65 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक व्यक्ति की पॉजिटिव आई है। उक्त व्यक्ति कामगार (प्रवासी) मजदूर मध्यप्रदेश से दो मई को बागपत पहुंचा था। मध्य प्रदेश से कुल 15 कामगार बागपत पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में रखा गया था। इसके बाद इन्हें बड़ौत के केहर सिंह पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया।
अमरोहा में दो कोरोना पॉजिटिव मिले
अमरोहा। नौगांवा सादात कस्बे में कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत के बाद अब उसकी बहू के साथ ही दो साल की पोती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। सोमवार शाम आई रिपोर्ट के बाद से अफसरों के बीच हड़कंप मचा है। इलाके में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य और पालिका टीमें कस्बे में कोरोना संक्रमितों से जुड़े मोहल्ला नई बस्ती में सेनिटाइजेशन की मुहिम में जुटी हैं। आला अफसरों ने भी गांव में डेरा जमा दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटाने पर फोकस किया जा रहा है।
शामली में फिर मिले दो कोरोना मरीज
शामली। शामली नवीन मण्डी में दो फल आढ़तियों को कोरोना की पुष्टि हुई है। जनपद में 18 दिन बाद यह पहला मामला है। पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दो व्यापारियों को झिंझाना के क्वारंटाइन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। शहर के मोहल्ला पंसारियान और कलंदरशाह को हॉट स्पॉट जोन घोषित कर दिया है। दोनों व्यापारियों के परिजनों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
मुजफ्फरनगर में युवक मिला कोरोना पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित कम्बलवाला बाग में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन करने का अभियान शुरू कर दिया। परिवार के कई लोगों को पहले ही क्वारंटाइन किया जा चुका है।
सहारनपुर में 42 मामले निगेटिव मिले
सहारनपुर। जनपद में तीसरे दिन भी 42 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के चलते अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 119 रह गई है। उधर सहारनपुर मंडल में 102 लोगों के स्वस्थ होने के चलते कुल 131 मामले सक्रिय रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि सहारनपुर मंडल में चार दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 190 हो गई थी। पिछले चार दिनों में 71 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के कारण अब कुल 119 सक्रिय मामले रह गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस सोढी ने बताया कि जो 42 मामले निगेटिव आए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment