यूपी: मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले सात मजदूरों की मौत

Last Updated 05 May 2020 03:18:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात एक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के छह लोगों समेत सात लोगों की जान चली गई।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते चालीस दिन से लॉकडाउन के बीच फंसे मध्य प्रदेश के छतरपुर के कुछ मजदूरों को जब यह पता चला कि भरतपुर रोड पर स्थित जाजनपट्टी गांव के चैराहे से एक बस छतरपुर के लिए जा रही है तो वे एक तिपहिया ऑटो रिक्शा किराए पर लेकर बस पकड़ने के लिए चल दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हाई-वे पुलिस ने बताया कि रास्ते में ऊमरी गांव के निकट तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आकर टैंपो को बुरी तरह से रौंद दिया। ऑटो रिक्शा में चालक सहित नौ व्यक्ति सवार थे जिनमें से 7 की मृत्यु हो गई जबकि दो का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

हाईवे पुलिस के अनुसार रामकिशन की पत्नी लक्ष्मी (35) व दो वर्ष की मोहिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि आठ वर्ष की रुचि, शिवम (18), राजू उर्फ कैलाश (18), रोशनी (14) व चालक मदन मोहन (35) ने इलाज के दौरान अस्पताल दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment