गाजियाबाद : शराब समझ संदिग्ध तरल पदार्थ पीने से 2 की मौत, एक गंभीर

Last Updated 05 May 2020 09:44:39 AM IST

थाना मोदी नगर इलाके में शराब पीने की अंधी लत ने एक बुजुर्ग सहित दो लोगों को मौत की नींद सुला दी।


 एक युवक अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार रात यह जानकारी गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधी नैथानी ने दी।

एसएसपी के मुताबिक, मंगतराम शर्मा और कृष्ण पाल उर्फ पाली (60) है, जबकि विपिन (40) अस्पताल में दाखिल है।

इस बाबत पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मौके से जो शीशी और बोतलें मिलीं हैं, उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब भेज दिया गया है।
 

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment