नोएडा में महिला ने 17वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

Last Updated 25 Apr 2020 09:21:54 AM IST

नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक टीचर ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू द्वितीय सोसाइटी के एफ-ब्लॉक में रहने वाली 35 वर्षीय भगवती बिष्ट ने शनिवार सुबह 4 बजे के करीब अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि महिला दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थी। उनके पति का मेडिकल का कारोबार है।

डीसीपी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment