योगी ने कहा, कोटा से आए छात्र-छात्राओं को घर में ही क्वारंटीन रखा जाए

Last Updated 20 Apr 2020 02:06:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजस्थान के कोटा से बस द्वारा लाए गए सभी कोचिंग छात्र-छात्राओं को उनके घर में ही अलग-थलग (क्वारंटीन) रखा जाए।


मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह टीम 11 के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को आरोग्य ऐप डाउनलोड करने और उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाए।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे प्रदेश के कोचिंग छात्र-छात्राओं को वहां से लाने के लिए बसें भेजी थीं। अपने प्रदेश में लाने के बाद उन्हें संबंधित जिलों में ले जाया गया।

योगी ने आगे कहा कि उन सभी जिलों में कोराना जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जानी चाहिए जहां अभी यह सुविधा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, जहां कामकाज शुरू करने की अनुमति दी गई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment