साइकिल से बिहार के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटीन

Last Updated 20 Apr 2020 02:01:26 PM IST

साइकिल से बिहार जाने के लिए निकले 15 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक क्वारंटीन शेल्टर में रखा गया है।


प्रवासी मजदूरों ने बिहार जाने के लिए गुरुग्राम से अपनी यात्रा शुरू की थी और रविवार को फिरोजाबाद में पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया।

नारखी पुलिस के मुताबिक, 15 मजदूर साइकिल से फिरोजाबाद आए, जबकि सात अन्य पैदल चले और घर जाने के लिए भरतपुर से सवारी ली।

सभी 22 मजदूरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नारखी के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विनोद कुमार ने कहा, "22 लोगों ने सीआरपीसी 144 का उल्लंघन किया। साइकिल चलाना या एक राज्य से दूसरे राज्य में घर की ओर चलना बहादुरी का काम नहीं बल्कि मूर्खता है। सभी राज्य सरकारें और जिला प्रशासन जरूरतमंद लोगों को भोजन, आश्रय प्रदान कर रही हैं। इन प्रवासी मजदूरों को यात्रा शुरू करने के बजाय भोजन और आश्रय के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए था।"

उन्होंने कहा, "हमने फिरोजाबाद में सभी को क्वारंटीन कर दिया है और उन्हें भोजन और सभी आवश्यक मदद मुहैया कराएंगे। इन सभी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।"

इस बीच, बिहार के एक मजदूर जागेश्वर यादव ने क्वारंटीन होने से पहले स्थानीय पत्रकारों को बताया, "गुरुग्राम में रहने के दौरान हमारे पास पैसा या भोजन नहीं था, इसलिए हमने साइकिल से बिहार के अपने गांव के लिए निकलने का फैसला किया। वहां हमारी मदद करने के लिए कोई नहीं था।"
 

आईएएनएस
फिरोजाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment