यूपी में कैदियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया आर्थिक सहयोग

Last Updated 16 Apr 2020 11:20:13 AM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जेलों में 500 से भी अधिक कैदियों ने कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों की देखभाल करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.3 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है।


जेल में सिलाई, बुनाई व बढ़ई इत्यादि का काम कर मिलने वाली मजदूरी से कैदियों ने ये पैसे जमा किए थे।

ये कैदी मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बागपत के जेलों से हैं।

महानिदेशक (जेल प्रशासन और सुधार सेवाएं) आनंद कुमार ने कहा, "यह महामारी के खिलाफ इस जंग में सरकार की मदद के लिए उनके संकल्प को दशार्ता है। कैदियों को जो वेतन मिलता है उसका उपयोग जेल कैंटीन से चीजों को खरीदने के लिए किया जाता है, लेकिन उन्होंने सरकारी कोष में इस रकम को दान में देने का निश्चय किया।"

गाजियाबाद के कैदियों ने अधिकतम 84,600, मेरठ के कैदियों ने 81,700 और मुजफ्फरनगर के कैदियों ने 28,000 रुपये जुटाए थे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment