मुरादाबाद में डाक्टरों व पुलिसकर्मियों पर पथराव

Last Updated 16 Apr 2020 01:55:07 AM IST

पीतलनगरी मुरादाबाद में नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा मोहल्ले में उपद्रवियों ने कोरोना योद्धाओं पर हमला कर दिया।


हमले में घायल डा. सुधीर चंद्र अग्रवाल।

स्वास्थ्य महकमे की टीम पुलिस बल के साथ इस मोहल्ले के कोरोना संक्रमित की मौत के बाद क्वारंटाइन कराने के लिए कुछ लोगों को लेने गई थी। उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ कर स्वास्थ्य महकमे की गाड़ी व एंबुलेंस क्षतिग्रस्त कर दी।

इस हमले में एक चिकित्सक सुधीर चंद्र अग्रवाल घायल हो गए, जबकि अन्य स्वास्थ्यकर्मी चोटिल हो गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व जिला पुलिस कप्तान अमित पाठक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालात पर जैसे-तैसे काबू पाया। पुलिस ने फिलहाल 14 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है।

अधिकारियों ने इस इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील करा दिया। एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ माकूल कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना तब हुई जब नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा मोहल्ले में रहने वाले कोरोना संक्रमित सरताज की मौत के बाद उससे जुड़े अन्य लोगों को भी लेने पुलिस व डाक्टरों की टीम नवाबपुरा पहुंची। हालांकि इसके पहले सरताज के परिजनों को लाकर क्वारंटाइन के लिए आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में रखा गया था। सरताज को आठ अप्रैल को तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 अप्रैल को उसकी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एनएसए के तहत होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि मेडिकल टीम पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
मुरादाबाद/लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment