ऐसे और भी हो सकते हैं 'जनता कर्फ्यू': योगी

Last Updated 22 Mar 2020 03:01:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले दिनों में लोगों को और अधिक 'जनता कर्फ्यू' के लिए तैयार रहने को कहा है। गोरखपुर से रविवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी ही एकमात्र तरीका है।




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सामूहिक रूप से महामारी के खिलाफ लड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 11 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

उन्होंने वायरस के प्रसार को रोकने में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की। योगी ने आम आदमी को इस व्यापक अभ्यास का हिस्सा बनने के लिए कहा है।

उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि संसाधन पर्याप्त हैं और लोगों को जल्दबाजी में खरीद और जमाखोरी का सहारा लेने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों को अधिक मूल्यों पर सामान बेचकर स्थिति का फायदा नहीं उठाने को लेकर भी चेताया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment