नोएडा में एचसीएल के कर्मचारी में भी हुई कोरोना की पुष्टि

Last Updated 20 Mar 2020 04:13:03 AM IST

एचसीएल कंपनी का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से पीड़ित मिला है। कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी के नोएडा ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है। वह विदेश यात्रा से कुछ दिन पहले ही भारत लौटा है।


नोएडा में एचसीएल के कर्मचारी में भी हुई कोरोना की पुष्टि (symbolic picture)

यह व्यक्ति सेल्फ आइसोलेशन में चला गया है। उस कर्मचारी में एक दिन पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर एचसीएल सरकार और सभी स्वास्थ्य सलाहकारों के नियमों का पालन कर रही है।

शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने गौतमबुद्धनगर में पांच अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत शहर में किसी भी तरह के धार्मिंक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक प्रदर्शनी, रैली और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना से संक्रमण को रोकने, जागरूकता फैलाने और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने एडवाइजरी जारी की है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment