ग्रेटर नोएडा : बोर्ड बैठक में चलाई गोली दो डायरेक्टरों की मौत
बादलपुर कोतवाली के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में बृहस्पतिवार को बोर्ड मीटिंग में व्यावसायिक मुद्दे पर विवाद होने पर एक डायरेक्टर ने अपने दो साथी डायरेक्टर्स को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
![]() मृत डायरेक्टर नरेश गुप्ता व प्रदीप अग्रवाल। |
गोली मारने वाले डायरेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी में गोली चलने की सूचना पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल डायरेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की गंभीरता देख कंपनी के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। तीनों डायरेक्टर्स कंपनी में पार्टनर थे। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती डायरेक्टर का बयान दर्ज किया है।
छपरौला औद्योगिक क्षेत्र स्थित केबल बनाने वाली कंपनी यूपी टेलीलिंक्स लिमिटेड में बृहस्पतिवार को बोर्ड मीटिंग चल रही थी। मीटिंग में कंपनी के तीनों डायेक्टर्स प्रदीप अग्रवाल, राकेश कुमार जैन और नरेश गुप्ता शामिल थे।
बताया जाता है कि मीटिंग के दौरान व्यावसायिक मुद्दे ट्रांजेक्शन को लेकर कहासुनी हो गई। पूर्व में हुए ट्रांजेक्शन को लेकर प्रदीप और नरेश एक दूसरे पर शक करते थे। यह विवाद काफी समय से चल रहा था। कहासुनी होने पर प्रदीप अग्रवाल ने अपने दो साथियों नरेश गुप्ता और राकेश कुमार जैन को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
बोर्ड मीटिंग में गोली चलने से कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर बादलपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल और नरेश गुप्ता की मौके पर मौत हो गई थी।
| Tweet![]() |