प्रियंका गांधी बिजनौर मे मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मिली

Last Updated 22 Dec 2019 07:43:46 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को एक अनिर्धारित यात्रा करते हुए उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं, जहां उन्होंने नए नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में वह गईं, जहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हाल ही में हुई हिंसा में दो प्रदर्शनकारी मारे गए थे। वह वहां पीड़ितों के परिवार के लोगों से मिलीं।

उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की।

सीएए को लेकर प्रदेश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रभावित जिलों में से बिजनौर एक है। प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के साथ ही वाहनों में आगजनी की। कथित तौर पर इन प्रदर्शनों के चलते दो व्यक्ति मारे गए हैं।



प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन और सोमवार को दिल्ली में राजघाट पर नए नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।

आईएएनएस
बिजनौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment