CAA protest: लखनऊ पहुंची आंच, मऊ में हिंसा

Last Updated 17 Dec 2019 02:48:13 AM IST

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध की आग अलीगढ़ के बाद अब लखनऊ में भी फैल गई है। कानून के विरोध में लखनऊ के नदवा कालेज में उग्र प्रदर्शन हुआ।


मऊ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला, पत्थरबाजी की और सरकारी बस सहित कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया।

उधर प्रदेश के मऊ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला, पत्थरबाजी  की और सरकारी बस सहित कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया।
दारुल उलूम नदवातुल उलेमा (नदवा कालेज) के मुख्य द्वार पर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के हालात बन गए। नदवा कालेज का द्वार पुलिस ने बंद कर दिया है। अंदर से छात्रों ने नारेबाजी की और पथराव भी किया।

इंटरनेट सेवाएं बंद : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
अमुवि पांच जनवरी तक बंद : अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हरी ने बताया कि 53 नामजद तथा कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अमुवि में सोमवार सुबह से हालात बिल्कुल सामान्य है।

एएमयू परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। एएमयू में पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है इसलिए छात्रों ने छात्रावास खाली करना शुरू कर दिया है। अलीगढ़ के सभी स्कूल-कॉलेज बुधवार तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

एएमयू के प्राक्टर अफीफुल्लाह खान ने बताया कि किसी भी छात्र को छात्रावास में अब रहने की इजाजत नहीं है। सभी छात्रों से छात्रावास खाली करने को कहा गया है। आगरा के एडीजी अजय आनंद ने बताया कि छात्रावास से छात्रों के घर जाने के लिए 40 बसों की व्यवस्था की गई है। अधिकतर छात्र पश्चिमी जिलों के हैं। रेलवे अधिकारियों ने देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों की उन ट्रेनों के अलीगढ़ में रुकने की व्यवस्था की है जो अलीगढ़ में नही रुकती हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
अलीगढ़/लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment