उन्नाव : दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आहत, युवती ने SP आफिस में लगाई आग
जनपद में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब न्याय से वंचित एक दुष्कर्म पीड़िता ने कार्यालय परिसर में ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली।
![]() उन्नाव में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास (प्रतिकात्मक चित्र) |
जलती हालत में युवती को दौड़ता देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व फरियादियों के रोंगटे खड़े हो गए। परिसर में खड़ी महिलाओं ने शाल व दुपट्टे से आग बुझाने प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने उसे अपनी एस्कार्ट गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
एसपी और सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हालचाल लिया। 60 फीसद से अधिक जली युवती को चिकित्सकों ने आनन-फानन उपचार के लिए कानपुर हैलट रिफर कर दिया।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवती ने पुलिस अधिकारियों को अपनी पीड़ा बतायी। बताया कि कोतवाली क्षेत्र का ही निवासी अवधेश सिंह शादी का झांसा देकर काफी समय से उसके साथ यौन शोषण करता रहा। जब उसने शादी करने की बात कही तो अपने परिजनों के साथ उसने उसे मारा पीटा।
पीड़िता ने बताया कि उसने दो अक्टूबर को हसनगंज कोतवाली में दुष्कर्म व अन्य धाराओं में आरोपी अवधेश सिंह पुत्र विशम्भर व तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप है कि पुलिस की लचर कारगुजारियों के चलते आरोपी ने हाईकोर्ट से अग्रिम गिरफ्तारी स्टे प्राप्त कर लिया। इसके बाद वह लगातार उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हालचाल लिया। उन्होंने एसपी से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का पूरा अध्ययन करके देखूंगा।
| Tweet![]() |