छात्रों को नफरत की सियासत का हिस्सा न बनाए सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर हो रही पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।
![]() समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (file photo) |
उन्होंने कहा कि कैब को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सरकार नफरत की सियासत का हिस्सा न बनाए, तो बेहतर होगा।
यादव ने सोमवार को यहां जारी अपने बयान में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली, नदवा कालेज लखनऊ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न और लोकतंत्र की हत्या बताया है।
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गल्र्स हास्टल में पुलिस ने घुसकर छात्राओं को अपमानित किया और हास्टल- लाइब्रेरी में तांडव किया। नदवा में छात्र-शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के परिसर में पुलिस का बलपूर्वक प्रवेश निंदनीय है। नदवा कालेज में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की बर्बरता सरकार के इशारे पर की गयी।
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ से लेकर असम तक, दिल्ली से लेकर त्रिपुरा तक, लखनऊ से लेकर हैदराबाद-मुंबई तक के छात्रों ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ एकजुटता दिखाई है। छात्रों और जनता की आवाज से सरकार क्यों डर रही है?
| Tweet![]() |