महिला सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस हुई सजग, अब रात में महिलाओं को सुरक्षित पहुंचाएगी घर

Last Updated 10 Dec 2019 12:06:00 PM IST

हैदराबाद और उन्नाव की घटना के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर और सजग होने जा रही है।


अब रात में महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए उप्र पुलिस की आपात सेवा 112 की पीआरवी का संचालन किया जाएगा।

उप्र पुलिस की आपात सेवा 112 के एडीजी असीम अरूण ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यदि कोई महिला सड़क पर अकेली हो, पुलिस के आपात नंबर 112 पर से सुरक्षा मांगती है तो उसे स्कार्ट करके उसके गन्तव्य तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जिलों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। यह महिला पीआरवी आपातकाल में महिलाओं का सहयोग करेगी। इसके संचालित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय यूपी की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि पीआरवी में कुल चार पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। दो महिला एक पुरुष व एक चालक को तैनात किया जाएगा।

हैदराबाद की घटना के बाद अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए यह पहल की है। देहरादून के एसएसपी ने किसी भी महिला को 112 में सुरक्षा मांगने पर उसे घर तक पहुंचाने को कहा है। इसके अलावा पंजाब के कुछ जिलों और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी इस तरह की योजना संचालित हो रही है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment