होमगार्ड मामले पर प्रियंका का सवाल: योगी सरकार पर कौन सा फितूर सवार है

Last Updated 16 Oct 2019 10:36:05 AM IST

उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्ड को सेवा से हटाए जाने की खबर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को सवाल किया कि योगी सरकार पर आखिर कौन सा फितूर सवार है जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठा रही है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में काम कर रहे 25,000 होमगाडरें को दिवाली से कुछ ही दिन पहले नौकरी से निकाल देने का फ़ैसला किया है।’’    

प्रियंका ने कहा, ‘‘प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम खराब है। ऐसे में •यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है लेकिन भाजपा सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फि़तूर सवार है?’’ 

   
खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटा रही है। सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नये भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सोमवार को प्रदेश सरकार के विभागीय मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा।      

मीडिया में खबर आने के बाद देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया और प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने ’भाषा’ से बातचीत में कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा और इस संबंध में उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की हैं ।      

चौहान ने कहा, ‘‘पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगाडरें को हटा रहा है तो होमगार्ड विभाग उन्हें कहीं न कहीं लगा देगा, हो सकता उनके काम के दिन कम हो जायें।’’ 
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment