इंडियन मुजाहिद्दीन ने बरेली स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी, मचा हड़कंप

Last Updated 25 Jul 2019 12:18:24 PM IST

आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के एरिया कमांडर मुन्ने खान उर्फ 'मुल्ला' ने बरेली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है।


प्रतिकात्मक फोटो

आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के एरिया कमांडर मुन्ने खान उर्फ 'मुल्ला' ने बरेली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सत्यवीर सिंह को एक पत्र भेजा है, जिसमें उसने धमकी दी है कि अगर कांवड़िये मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरते हैं तो वो रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा। इस सूचना के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

एरिया कमांडर ने पत्र में लिखा है, "मैं आईएम का एरिया कमांडर हूं, स्टेशन अधीक्षक को सूचित करना चाहता हूं कि अगर कांवड़िये मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरते हैं, तो हम रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। अच्छा होगा कि आप पुलिस और प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दें।"

सरकारी रेलवे पुलिस के बरेली स्टेशन हाउस अधिकारी कृष्णा अवतार ने कहा, "स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं।"

बीते कुछ सालों में कांवड़ मार्ग को लेकर दोनों समुदायों के बीच झड़पों के कारण जिला सुर्खियों में रहा है।

आईएएनएस
बरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment