यूपी में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप
Last Updated 10 Jul 2019 12:20:19 AM IST
उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के एक मुहल्ले के निवासी व्यक्ति पर नाबालिग बेटी से कथित रूप से दुष्कर्म करने का आरोप है।
![]() पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप (काल्पनिक चित्र) |
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर कोतवाल अखिलेश मिश्र ने मंगलवार को बताया, "सोमवार को शहर के एक मुहल्ला निवासी 16 साल की लड़की ने अपनी मां के साथ कोतवाली आकर पिता पर मारपीट कर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद उसके पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।"
मिश्र ने बताया कि लड़की का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है है।
| Tweet![]() |