स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया अमेठी में बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप
Last Updated 06 May 2019 11:27:29 AM IST
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं।
![]() केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी |
स्मृति ने आज एक ट्वीट कर कहा, "एलर्ट ईसीआईएसवीईईपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं।"
उन्होंने एक ट्वीट को टैग किया जिसमें एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जबरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगा रही है।
वीडियो में कथित महिला कह रही है, "हाथ पकड़ कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर।"
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत चुनाव अधिकारियों को नहीं मिली है।
| Tweet![]() |