‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान पर EC ने योगी को दी चेतावनी

Last Updated 06 Apr 2019 11:59:34 AM IST

चुनाव आयोग ने ‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक योगी के बयान से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं था और उसने शुक्रवार को उनसे कहा कि भविष्य में अपने बयानों में अधिक सावधानी बरतें।   

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आदित्यनाथ से यह भी कहा कि वरिष्ठ राजनेता और महत्वपूर्ण पद काबिज होने के नाते उनके बयान में उनका कद झलकना चाहिए।    

चुनाव आयोग ने 31 मार्च को गाजियाबाद की एक सभा में योगी आदित्यनाथ के बयान की वीडियो क्लिप के आधार पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।     

योगी ने वहां अपने भाषण में कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते हैं और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।’’    

उनके इस बयान की कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की थी। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे सेना का अपमान बताया था।

उन्होंने कहा था कि ये भारत के सशस्त्र बल हैं, ‘प्रचार मंत्री की निजी सेना नहीं’। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment