आजम अपने अवैध कामों को जायज बनाने के लिये लड़ रहे चुनाव: जया

Last Updated 08 Apr 2019 01:57:52 PM IST

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने अपने मुखर आलोचक और प्रतिद्वंद्वी सपा उम्मीदवार आजम खां को ‘परफॉर्मर‘ करार देते हुए कहा कि वह अपने अवैध कार्यों को जायज बनाने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं।


जया प्रदा (फाइल फोटो)

जया ने कहा, ‘‘मेरा रामपुर के लोगों से भावनात्मक लगाव है। मैं यहां उनके लिये काम करने और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने आयी हूं। आजम खां अपने कामों को वैध करने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं।’’  

2004 में रामपुर सीट से सपा के टिकट पर कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार बेगम नूर बानो को 85 हजार वोटों से हराने वाली जया इस बार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।  
जया पहले भी सपा नेता आजम खां के निशाने पर रही हैं। आजम खां द्वारा खुद को अक्सर ‘नाचने-गाने वाली’ करार दिये जाने के बारे में पूछने पर जया ने कहा, ‘‘वह किसी को कुछ भी कह सकते हैं। उनके दिल में औरतों के लिये कोई सम्मान नहीं है। ऐसे बेकार के बयान देना उनकी आदत में शामिल है, लेकिन रामपुर के लोग उन्हें अच्छी तरह जानते हैं और इस चुनाव में वे उन्हें जवाब देंगे।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘साल 2004 में जब मैं रामपुर से चुनाव लड़ रही थी तो आजम खां ने मेरे के लिये प्रचार किया था। मैं तब भी फिल्मों में काम करती थी, क्या तब वह मुझे नहीं जानते थे? दरअसल, वह खुद परफॉर्मर हैं।’’  

पिछले लोकसभा चुनावों और इस बार के चुनाव में फर्क के बारे में जया ने कहा कि अब चूंकि भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ हैं, लिहाजा उनके लिये चीजें काफी आसान हो गयी हैं।

इस सवाल पर कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार उन पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं, पूर्व सांसद ने कहा, ‘‘मैं 2004 और 2009 में रामपुर से सांसद रह चुकी हूं। मैं हमेशा यहां के लोगों के सुख-दुख में साथ रही हूं। आखिर मैं बाहरी कैसे हो सकती हूं?’’  

आजम खां के विवादित बयानों का जिक्र करते हुए जया ने कहा, ‘‘जो लोग भारत माता को डायन कहते हैं, जो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जो लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उनका भेद जनता के सामने खुल चुका है।’’  

पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की कमी खलने के सवाल पर जया ने कहा कि वह उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ करती हैं।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment