स्मृति का राहुल पर निशाना, किसी और जगह से पर्चा भरना अमेठी की जनता का अपमान
Last Updated 04 Apr 2019 12:51:25 PM IST
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को केरल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है।
![]() केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो) |
स्मृति ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि राहुल को अमेठी में समर्थन नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह किसी और लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्चा भरने जा रहे हैं, यह अमेठी का अपमान, अमेठी से धोखा है और अमेठी की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी।’’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
| Tweet![]() |