सपा में शामिल हुए भाजपा सांसद अंशुल वर्मा
लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट से वंचित किए गए, हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा बुधवार को सपा में शामिल हो गए।
![]() अंशुल वर्मा (file photo) |
अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए वर्मा ने कहा, मैं सपा में बिना शर्त शामिल हुआ हूं। टिकट नहीं दिये जाने के पीछे शायद मेरी गलती यह थी कि मैंने पासी समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान मंदिर परिसर में शराब बांटने के खिलाफ आवाज उठायी थी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझे उस पर दु:ख हुआ था और मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में पत्र भी लिखा था। वर्मा ने कहा कि उनकी गलती ये भी हो सकती है कि उन्होंने अपने नाम के पहले चौकीदार शब्द नहीं जोड़ा। भाजपा ने हरदोई सीट से वर्मा की बजाय जय प्रकाश रावत को टिकट दिया है। बाद में अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है।
पिछले तीस-चालीस साल में अन्य देश किस प्रकार विकसित हो गए। देश को पीछे ले जाने की जिम्मेदार कांग्रेस है। गरीबी और बेरोजगारी के लिए भी वह जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कर्ज माफी और किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया लेकिन किसानों को काफी कम फायदा हुआ।
| Tweet![]() |