चुनाव आते ही एक परिवार और पार्टी को याद आता है रामजाप, मंदिर दर्शन: योगी

Last Updated 26 Mar 2019 06:00:57 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि एक परिवार और उसकी पार्टी को चुनाव आते ही राम नाम का जाप, पूजन अर्चन और मंदिर दर्शन, नदी पूजा आदि की याद आ जाती और उसे संस्कार भी मालूम नहीं है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधा है। श्री योगी मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस पार्टी में कई अधिवक्ता नेता न्यायालय में बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा की नीति और नीयत पर भी कड़ा प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लम्बे तक देश पर शासन किया और एक बड़े तबके की अनदेखी की जबकि मा पांच वर्ष से भी कम समय में केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों, शोषित, दलित, पीड़ति, वंचित, महिलाओं, युवाओं के साथ सभी वर्ग के लिए विभिन कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से लाभान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समाज के हर तबके को बिना किसी भेदभाव के विकास का सीधा लाभ पहुंचाया गया है। मोदी सरकार के पचपन महीने और कांग्रेस के पिछले पचपन वर्षों का तुलनात्मक अध्ययन साबित करता है कि मोदी सरकार में विकास के कई नए आयाम स्थापित हुए हैं।

उन्होंने गोरखपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल  और उद्योगों के विकास और विस्तार के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग की सराहना की। श्री योगी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि एक मुख्यमंत्री ने चीनी मिलों को औने-पौने दाम में बेचकर गन्ना किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया लेकिन हमारी सरकार ने नई चीनी मिलों की शुरुआत की और किसानों का बकाया गन्ना मूल्य दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में 26 वर्ष से बन्द पड़े खाद कारखाने के पुनरुद्धार, एम्स की शुरुआत, रामगढ़ताल सौंदर्यीकरण, गोरखपुर शहर के भीतर फोर लेन, दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिये हवाई उड़ान आदि विकास के कार्यो को गति देने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर सरकार बनवायें।

उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन लोगों ने जेलों में बन्द आतंकवादियों को रिहा करने का कुत्सित प्रयास किया था, जिसे मेरी सरकार ने रोका। उन्होंने ऐसी पार्टी के गठबंधन को सत्ता हासिल करने का गठबंधन बताते हुए जनता को सतर्क रहने की अपील की।



मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के 72 हजार रुपए हर वर्ष गरीबों को देने की घोषणा को लोक लुभावन प्रवृत्ति का नारा देने की आदत बताते हुए कहा कि इस पार्टी ने 48 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन गरीबी खत्म होने की जगह बढ़ती गई। पुलवामा की घटना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने घटना के 72 घंटे में ही एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया और सेना ने अपने पराक्रम से अपनी सामरिक ताकत का अहसास करा दिया।

वार्ता
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment