यूपी बोर्ड के 2,63,750 और परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Last Updated 13 Feb 2019 01:11:35 AM IST

उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 2,63,750 परीक्षार्थियों ने मंगलवार को परीक्षा छोड़ी।


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 2,63,750 परीक्षार्थियों ने मंगलवार को परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में 11 छात्र समेत कुल 51 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में पकड़े गये।

बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के मंगलवार को हाईस्कूल में 209383 जबकि इंटरमीड़एिट की परीक्षा में 54367 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सात फरवरी से शुरू हुए बोर्ड परीक्षा में अब तक कुल 3,12,844 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से तौबा की।



उन्होंने बताया कि परीक्षा के तीसरे दिन हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की सम्पादित परीक्षाओं में 11 बालिकाओं समेत कुल 51 परिक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 41 परीक्षार्थी पकड़े गये जिसमें 30 बालक और 11 बालिकाएं शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट में केवल 10 बालकों को नकल करते पकड़ा गया।

इसके अलावा परीक्षार्थी के स्थान पर छह दूसरे लोगो को परीक्षा देते हुए पकड गया। बहराइच और प्रयागराज में एक-एक केन्द्र व्यवस्थापक बदला गया।

वार्ता
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment