जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 90 पार, उप्र में 600 से ज्यादा गिरफ्तार

Last Updated 10 Feb 2019 06:47:15 AM IST

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के दो पड़ोसी जिलों में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 90 पार कर गई है।


लखीमपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते पुलिसकर्मी। फोटो : एसएनबी

मरने वालों ने हरिद्वार के एक गांव में ये शराब पी थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को बालूपुर गांव में एक व्यक्ति की ‘तेरहवीं’ पर इन सभी लोगों ने शराब पी थी। बृहस्पतिवार को बालूपुर से शराब पीकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित अपने घर पहुंचे 46 लोगों की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 35 मौतें सहारनपुर जिले में ही हुई हैं। वहीं 11 अन्य लोगों को इलाज के लिए सहारनपुर से मेरठ भेजा गया था, उनकी मौत मेरठ में हुई। उत्तराखंड में 42 और सहारनपुर में 46 के अलावा कुशीनगर से 11 के मरने की सूचना है।

उप्र में 600 से ज्यादा गिरफ्तार
शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। सरकार की कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों पर कहर बन गयी और एक ही दिन में 600 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गयी, इनमें अकेले हरदोई जिले से ही 178 गिरफ्तार किये गये। आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह रविवार को पूरे प्रकरण पर सरकार कर रुख साफ करेंगे।  

सहारा न्यूज ब्यूरो
हरिद्वार/सहारनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment