युवाओं को रोजगार से जोड़ना मकसद : योगी

Last Updated 26 Feb 2018 06:16:41 AM IST

भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा युवा आबादी है. इनकी संख्या 80 करोड़ है. इनमें भी सबसे ज्यादा युवा यूपी में हैं. इस युवा शक्ति को रोजगार से जोड़ना हमारी सरकार का मकसद है.


रविवार को शाहजहांपुर में हनुमत धाम स्थित एक स्कूल में बच्चों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

उ.प्र. में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना शुरू करके 70 लाख युवाओं को नौकरी से जोड़ा जाएगा.
यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुमुक्षु आश्रम द्वारा आयोजित मुमुक्षु युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के हैसियत से कहीं. उन्होंने कहा कि युवा हमारी ऊ र्जा का प्रतीक हैं, इसलिए हमारी सरकार उन्हें मंच देने का कार्य करेंगी. हम युवा शक्ति को अब पलायन नहीं होने देंगे. शाहजहांपुर की धरती को कौन विस्मृत कर सकता है.

स्वतंत्रता संग्राम में रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां के बलिदान को कौन भुला सकता है.
उन्होंने जिला प्रशासन की तारीफ की और कहा कि युवाओं को आज 72 लाख का ऋण देकर उन्हें स्वावलम्वन की ओर अग्रसर किया है.  इस अवसर पर केबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने स्वागत भाषण दिया.

इस अवसर पर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज, डा. आशीष कुमार मैसी, जेपीएस राठौर, सुचित सेठ, विधायक रोशन लाल वर्मा, मानवेंद्र सिंह, वीर विक्रम सिंह प्रिंस, अरविंद्र सिंह, महामंडलेर स्वामी असंगानंद महाराज, महामंडलेर स्वामी राजेरानंद महाराज, महामंडलेर स्वामी रामेरनंद महाराज, शरदपुरी महाराज, डीपीएस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र अनावा आदि मौजूद रहे.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment