घूसखोरी के मामले में जीएसटी आयुक्त कानपुर समेत नौ गिरफ्तार

Last Updated 04 Feb 2018 01:12:12 AM IST

घूसखोरी के मामले में सीबीआई ने कानपुर के जीएसटी आयुक्त संसार चंद, तीन जीएसटी सुप्रिटेंडेंट, निजी सचिव, एक वकील, एक कारोबारी सहित दो हवाला एजेंटों को गिरफ्तार किया है.




घूसखोरी : जीएसटी आयुक्त कानपुर समेत नौ गिरफ्तार

सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने यह सभी गिरफ्तारियां शुक्रवार को दिल्ली, फैजाबाद व कानपुर के अलग-अलग स्थानों से की हैं.

कमिश्नर की पत्नी अविनाश कौर को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. विभिन्न जगह मारे गये छापों में सीबीआई को लगभग 58 लाख रुपये भी बरामद हुए.

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कानपुर के सेन्ट्रल जीएसटी कमिश्नर संसार चंद व उनके कुछ सहयोगियों द्वारा जांच के नाम पर घूसखोरी की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद विभाग के उच्चाधिकारी सक्रिय हुए और पड़ताल शुरू की.

पता चला कि सेन्ट्रल जीएसटी के अधिकारी जांच के नाम पर छोटे और बड़े कारोबारी के यहां छापा मारते थे, इसके बाद कार्रवाई के नाम पर खुली वसूली करते थे.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment