यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें छह फरवरी से शुरू होंगी.

Last Updated 04 Feb 2018 03:41:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षायें नकलविहीन कराने के निर्देश दिये हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें छह फरवरी से शुरू होंगी.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें छह फरवरी से नकलविहीन कराने के निर्देश दिये हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें छह फरवरी से शुरू होंगी.

पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. संवेदनशील तथा अति संवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिये स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद ली जा रही है. जिन केंद्रों पर छाएं अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगी वहां पर दूसरे कालेज का केंद्र व्यवस्थापक होगा. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद होने या न चलने पर केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई की जायेगी. अति संवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे समय रहेगा, सचल दल के साथ पुलिस बल मौजूद होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस बार हाईस्कूल और इन्टरमीडिएट की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 दिन चलेंगी और 22 फरवरी को समाप्त हो जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च को पूरी होगी.  10वीं एवं 12वीं में कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस साल हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट ऑनलाइन मिलेगी.

परीक्षा के दौरान नकल होने पर जिलाधिकारी, डीआइओएस एवं जेडी सामूहिक रूप से जिम्मेदार होंगे. नकल रोकने के लिए नियम कानूनों को आखिरी बार 1998 में संशोधित किया गया था. तब से अब तक हर सरकार नकल रोकने के दावे करती रही है. इस बार परीक्षा का तकनीकी पक्ष अधिक मजबूत है.



इस बार केंद्रों का निर्धारण भी ऑनलाइन किया गया.  केंद्रों की संख्या भी पिछली बार के मुकाबले काफी कम है. इसलिए उनकी निगरानी आसान होगी. केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों का इंतजाम जिला स्तर पर पूरा कर लिया गया है. बोर्ड प्रशासन ने मंडल स्तर के पर्यवेक्षकों की सूची जारी करने के बाद उत्तरपुस्तिकाएं एवं प्रश्नपा भी सभी जिलों में पहुंचा दिया है. हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होंगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment