आगरा में VHP ने निकाली तिरंगा यात्रा, पुलिस ने रोका
उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए बवाल के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली. लेकिन पुलिस ने इस यात्रा को बीच में रोक दिया.
![]() आगरा में VHP ने निकाली तिरंगा यात्रा, पुलिस ने रोका |
वीएचपी के कार्यकर्ता प्रशासन की अनुमति के बिना तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे.
इस दौरान प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. प्रशासन का कहना है कि पूरे शहर में धारा 144 लागू है इसलिए यात्रा नहीं निकाली जा सकती.
वहीं फिरोजाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था. लेकिन प्रशासन ने यहां भी तिरंगा यात्रा को रोक दिया. यहां भी धारा 144 लागू है.
राज बब्बर को नहीं मिली कासगंज जाने की इजाजत
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कासगंज जाने वाले प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने कासगंज जाने की अनुमति नहीं दी है. प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल को कासगंज जाने से रोक दिया है.
कासगंज हिंसा के बाद राज बब्बर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मृतक चंदन गुप्ता के परिजनों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए जा रहा था.
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में अलीगढ़ में प्रदर्शन किया.
इससे पहले मंगलवार को चंदन के परिवार से मिलने आ रहे अलीगढ़ बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मवीर सिंह लोधी और उनके साथियों को मिशन चौराहे के पास पुलिस ने रोक दिया था. उन्हें संघ कार्यालय जाना था लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी.
साक्षी महाराज बोले, दंगे के पीछे पूरी तरह से कांग्रेस
वहीं, मंगलवार को ही उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कासगंज हिंसा को एक बड़ी साजिश करार देते हुए इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया था.
साक्षी महाराज ने कहा था कि इस दंगे के पीछे पूरी तरह से कांग्रेस है. दरअसल विपक्ष इस बात से परेशान है कि मोदी और योगी सरकार में दंगे क्यों नहीं हो रहे.
| Tweet![]() |