कासगंज: चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में कासगंज हिंसा के दौरान हुई चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
![]() चंदन की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार (फाइल फोटो) |
पुलिस महानिरीक्षक (अलीगढ) संजीव गुप्ता ने कहा, मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गोली से ही चंदन गुप्ता की मौत हुई है इसलिए मुख्य आरोपी वही है.
सलीम की उम्र के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि पूरा ब्यौरा अभी हासिल नहीं हुआ है लेकिन सलीम की उम्र 30 वर्ष से कम है.
उन्होंने कहा कि सलीम और मामले के अन्य आरोपियों को लेकर जानकारी जुटायी जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक कासगंज में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है. हिंसा की छिटपुट वारदत हुई लेकिन चौकस पुलिस बलों ने स्थिति नियंत्रण में कर ली. आज स्थिति तेजी से सामान्य होती नजर आ रही है.
अधिकारियों ने बताया कि कासगंज हिंसा पर केन्द्र की ओर से रिपोर्ट तलब की गयी है. रिपोर्ट तैयार हो रही है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि एटा के मिरहची थाना क्षेत्र में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से रोक दिया.
जिला मजिस्ट्रेट (कासगंज) आर पी सिंह ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को कासगंज में प्रवेश से रोक दिया. उनका मानना था कि प्रतिनिधिमंडल के जाने से स्थिति बिगड़ सकती है.
कासगंज हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों, बसों और एक कार को आग के हवाले कर दिया. यहां तिरंगा यात्रा के दौरान जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी.
हिंसा के बाद 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शहर में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पीएसी के जवान स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. अफवाहें फैलाने वालों और उपद्रवियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
| Tweet![]() |