ग्रेटर नोएडा में मुक्केबाज जीतेंद्र मान की हत्या

Last Updated 12 Jan 2018 09:23:31 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में 27 साल के मुक्केबाज की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसके शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं.


मुक्केबाज जीतेंद्र मान की हत्या (फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि जीतेंद्र मान ने कई जूनियर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था.

मान के दोस्त प्रीतम टोकस और परिवार के कुछ सदस्य जब जेटा सेक्टर-3 के एवीजे हाइट्स स्थित फ्लैट में अपरान्ह दो बजे पहुंचे, तो उन्होंने मान को मृत पाया.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीती ने आईएएनएस को बताया, "चोटिल होने के कारण मान पिछले सात माह से मुक्केबाजी नहीं कर रहे थे. वह जिम प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहे थे और दो दिन से जिम भी नहीं गए थे. उनका फोन भी बंद था."

मान का परिवार दक्षिण दिल्ली के मुनीरका में रहता है. उन्हें कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ और इसके बाद वे टोकस को लेकर फ्लैट में आए.



सुनीती ने कहा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था. परिजनों ने जोर लगाकर दरवाजा खोला और मान को खून में लथपथ पाया.

मान की हत्या दो दिन पहले हुई थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज टोकस ने आईएएनएस को बताया, "हरियाणा के रहने वाले मान ने उज्बेकिस्तान, क्यूबा, फ्रांस, रूस और अन्य देशों में जूनियर मैचों में हिस्सा लिया था. वह राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन थे और दिल्ली के लिए खेलते थे."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment