अलाव से दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Last Updated 12 Jan 2018 06:47:19 PM IST
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में सर्दी से बचने के लिये कमरे में अलाव जलाकर सोये एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गयी.
![]() दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत (फाइल फोटो) |
डुमरियागंज के प्रभारी उपजिलाधिकारी जुबेर बेग ने शुक्रवार को बताया कि हल्लौर कस्बे में एक कमरे में सात लोग सोए थे. ठंड से बचने के लिये कमरे में ही अलाव जलाया गया था. इसी बीच सभी को नींद आ गयी. इस दौरान दम घुटने से जियो बेगम (65), कासिम (45), रुखसार फातिमा (20) और अरमान अहमद (25) की मौत हो गयी.
बेग ने बताया कि कमरे में सोये बाकी तीन लोग बच गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है.
| Tweet![]() |