15 दिन के बच्चे को बेचने की घटना में प्रशासन हुआ सक्रिय, बच्चा मिला वापस, पति का ईलाज शुरु

Last Updated 02 Jan 2018 12:08:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चे को बेचकर पति का ईलाज कराने की घटना ने मानवता को झकझोर दिया है.


फाइल फोटो

बरेली के हरस्वरुप मौर्य को न्यूरो की गंभीर बीमारी है, उसके ईलाज के लिये उसकी पत्नी ने अपने छोटे बच्चे को बेंच दिया था. हरस्वरुप बहुत गरीब है. बच्चे को बेचने की घटना सुर्खियों में आते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ.
       
जिलाधिकारी विक्रम सिंह ने यूनीवार्ता को फोन पर बताया अब हरस्वरुप का ईलाज जिला प्रशासन करायेगा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसका ईलाज शुरु कर दिया है.



उन्होंने स्वीकार किया कि हरस्वरुप की पत्नी ने अपने छोटे बच्चे को 45000 रुपये में किसी को दिया था. उप जिलाधिकारी को भेजकर बच्चे को वापस मंगाया है. किसी ने उसकी मां को पैसा देकर बच्चे को गोद लिया था.

सिंह ने बताया कि बच्चा उसकी मां को सौंप दिया जायेगा और हरस्वरुप का ईलाज यदि कहीं और भी कराना पड़े तो कराया जायेगा, लेकिन अभी उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment