आम्रपाली ग्रुप से जुड़े होने पर हरभजन ने दी सफाई

Last Updated 22 Aug 2017 03:28:34 PM IST

नोएडा में फ्लैट खरीददारों के विरोध प्रदर्शन के बीच आम्रपाली ग्रुप से जुड़े होने पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर सफाई देते हुए मंगलवार को कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे मारे गए हैं.


भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मंगलवार को ट्विटर पर आम्रपाली ग्रुप से जुडें होने पर सफाई दी.
        
रमेश नैनवाल ने भज्जी से ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा था, आम्रपाली धोखाधड़ी एमएसधोनी और हरभजनसिंह सर आप लोगों को विला (महल) तो मिल गया मुफ्त में. हमारे तो पैसे भी डूब रहे हैं. 
       
इसके जवाब में भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिला है? ठेंगा मिला हमें. बेवकूफ बनाया गया. हमारे नाम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे मारे गए हैं.

 
        
इसके बाद मयंक नामक एक शख्स ने धोनी और आम्रपाली ग्रुप के अध्यक्ष की दोस्ती का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेटरों की भूमिका पर सवाल उठाया.
         
उल्लेखनीय है कि ऐसी रपटें आ रही हैं कि कंपनी दिवालिया होगी ओर इसके प्रवर्तक देश छोड़ने की जुगत में हैं. इस बीच कंपनी की परियोजनाओं में लगातार देरी के विरोध में इसके फ्लैट खरीदने वाले लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment