उन्नाव बस में करंट आने से 2 की मौत, 8 झुलसे
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में मथुरा से लौट रही निजी बस बिजली के तार की चपेट में आ गई जिससे एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और आठ झुलस गये.
![]() उन्नाव बस में करंट आने से 2 की मौत, 8 झुलसे |
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी इलाके से कुछ लोग मथुरा गये थे.कल रात करीब साढे 11 बजे बस वापस उन्नाव लौट रही थी . बस जब बांगरमऊ से शाहबाजपुर की ओर जा रही थी तो मदारनगर के पास सड़क पर लट रहे उच्चशक़्ति बिजली के तार की चपेट आ गई . जिससे बस में करंट आ गया और बहादरखेडा निवासी प्रेमवती (50) और दारापुर निवासी नंदकिशोर (45) की मृत्यु हो गई जबकि आठ लोग झुलस गये जिसमें तीन महिलाओं समेत छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है .
सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.दो श्रद्धालुओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया.पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
| Tweet![]() |