मस्तिष्क ज्वर से एक और बच्चे की मृत्यु

Last Updated 20 Jul 2017 05:09:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीडित एक और बच्चे की मृत्यु हो गई जिससे मृतक संख्या बढकर 87 हो गयी.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रो ने गुरुवार को बताया कि मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान जिस बच्चे की मृत्यु हुई वह बिहर का रहने वाला है.
      
उन्होंने बताया कि गत एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 287 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें से 87 बच्चों की मौत हो चुकी है.
      
मेडिकल कालेज में इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित चार नये रागियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि इससे पीडित इस मेडिकल कालेज में 30 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.


     
सूत्रो ने बताया कि इस साल इस मेडिकल कालेज में बिहार प्रान्त के मस्तिष्क ज्वर से पीडित 39 बच्चे इलाज के लिए भर्ती हुए जिसमें 13 की मृत्यु हुयी है.
     
इस मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ, बलिया, गोडा, मउ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर , बदांयू सहित बिहार प्रान्त और पडोसी देश नेपाल के मरीज भर्ती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment