ताजमहल के आस पास केवल सीएनजी वाहनों को अनुमति

Last Updated 18 Jul 2017 04:44:47 PM IST

वाहनों से उत्सर्जित होने वाले कार्बन युक्त धुएं के कारण विश्व प्रसिद्ध ताज महल के दुधिया संगमरमर के तेजी से पीले पड़ने को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उसके आस पास केवल सीएनजी वाहनों को चलने की अनुमति दी है.


ताजमहल (फाइल फोटो)

केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्री हषर्वर्धन ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ताजमहल के सफेद संगमरमर के पीला पड़ने के बारे में कई अध्ययन किए गए हैं और ऐसे ही एक अध्ययन में यह साबित हुआ है कि आस-पास के कार्बन प्रदूषण के कारण संगमरमर का रंग पीला होता जा रहा है.
        
श्री हषर्वर्धन ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए ताज ट्रेपेजियम जोन अथारिटी ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में चलने वाले डीजल और पेट्रोल के वाहनों पर रोक लगा दी है और केवल सीएनजी वाहनों को चलने की अनुमति दी गई है.

ताजमहल के आस पास सेवाएं देने के इच्छुक डीजल और पेट्रोल चलित वाहनों को सीएनजी वाहन में तब्दील करने का आदेश जारी किया है.
        
इस आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment