हार से पागलपन के शिकार हो गए हैं आजम खान- स्वामी प्रसाद मौर्य

Last Updated 29 Jun 2017 06:00:31 PM IST

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री और जिला प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के भारतीय सेना पर दिए विवादित बयान पर उनको पागलपन की मानसिकता वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्हें सुखर्यिों में बने रहने की बुरी बीमारी है.


प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री और जिला प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

मौर्य ने कहा, इस तरह का पागलपन भरा बयान वो दो तीन महीने में एक बार देते रहते हैं. पहले आजम सत्ता के मद में चूर थे अब वे हार की बौखलाहट में पागलपन की मानसिकता के शिकार हो गए हैं. देश के सैनिकों के बारे में दिया उनका ऐसा बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है, ये गम्भीर मामला है, कानून अपना काम करेगा. 
         
मौर्य ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती अपना धैर्य और संयम खो चुकीं हैं और अनाप शनाप बोलने में किसी से पीछे नही हैं इसका नमूना उनका हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाना है.



मायावती ने जिस प्रकार लोकतन्त्र का सौदा किया,लोकतन्त्र के मूल्यों की कीमत वसूली, जिस तरह दलितों पिछड़ों के सम्मान, स्वाभिमान और हिस्सेदारी पर डकैती डाली और करोड़ों रूपये वसूल करके अपनी झोली भरी, तो ऐसे में स्वभाविक है कि उनको बुरे दिन देखने ही थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment