उत्तर प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के लिये सरकार संजीदा : योगी

Last Updated 05 May 2017 04:10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि स्वच्छता अभियान को परवान चढाने के लिये उनकी सरकार संजीदा है और इसके लिये सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जायेगी.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

केन्द्र सरकार के शहरी विकास मांलय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में देश के 15 सबसे गन्दे शहर में उत्तर प्रदेश के नौ शहरों को शामिल किया गया है.
     
श्री योगी ने पाकारों से कहा कि सूबे के कई शहर स्वच्छता की रेटिंग में काफी पीछे है. स्वच्छता की यह रेटिंग पुरानी सरकार के कार्य की है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशा के अनुरूप अच्छे परिणाम देगी. हम यूपी को स्वच्छता अभियान में आगे बढायेंगे. इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जायेगी. आठ मई को आगरा से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जायेगी.


    
उन्होने कहा कि कूडा निस्तारण के लिये राज्य के दस शहरों में योजना बनायी गयी है. वर्ष 2018 तक उत्तर प्रदेश पूरी तरह खुले में शौच मुक्त राज्य बन जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति पिछली सरकार ने लापरवाही बरती है. यह सरकार प्रधानमंत्री के विकास के सपने को हकीकत में बदलेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ लाख प्रस्ताव दिया गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment