एटा हादसा : मोदी ने जताया शोक, की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार को एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार 14 बारातियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
![]() (फाइल फोटो) |
गौरतलब है कि इस दुर्घटना में 23 लोग घायल भी हुए हैं.
केन्द्र सरकार ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो- दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. ट्रक में बाराती सवार थे और यह जिले के सराय नीम जगह पर अनियंत्रीत होकर पलट गया. इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये.
मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है, एटा दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. मैं दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.
उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो दो लाख रूपये की अनुगृह राशि देने की भी घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को भी 50- 50 हजार रूपये की राशि दी जायेगी.
| Tweet![]() |